Taal Thok Ke: मस्जिद-दरगाह...`सुप्रीम` आदेश से राह!
Nov 29, 2024, 19:38 PM IST
Taal Thok Ke: संभल में मस्जिद के सर्व रिपोर्ट पर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. अब याचिकाकर्ताओं को किसी भी तरह की सुनवाई या आदेश के लिए हाईकोर्ट जाने को कहा है. और इसके साथ ही लोअर कोर्ट पर इस मामले में सुनवाई से रोक लगा दी है. संभल में मामला संभला तो अजमेर दरगाह पर सर्वे की इजाजत मिल गई. दरगाह पर शिव मंदिर का दावा किया जा रहा है. अब विपक्ष इन मुद्दों को लेकर साजिश का आरोप लगा रहा है. जबकि सर्वे के दौरान संभल में हुई हिंसा के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहा है.