सीनियर एडवोकेट असगर अली ने कहा- फव्वारे को शिवलिंग कहना शिवलिंग की तौहीन
Aug 05, 2023, 19:08 PM IST
Taal Thok Ke: इलाहाबादी हाईकोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी में आज दूसरे दिन का एएसआई सर्वे हुआ, जिसमें हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों शामिल हुए। ताल ठोक के में सीनियर एडवोकेट असगर अली ने कहा कि फव्वारे को शिवलिंग कहना शिवलिंग की तौहीन है।