Taal Thok Ke: PDP नेता पर भड़के Shehzad Poonawalla- ना आप सभ्य है ना डिबेट का तरीका जानते हैं
Sun, 18 Jun 2023-7:19 pm,
Taal Thok Ke: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 ए पर चर्चा की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां से धारा 370 हटनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद देश में विवाद छिड़ गया है। PDP नेता फारुख इंकलाबी पर भड़के Shehzad Poonawalla कहा कि ना आप सभ्य है ना डिबेट का तरीका जानते हैं, आप कान का पर्दा खोलिए, लॉउडस्पीकर पर बोलना बंद कीजिए।