Taal Thok Ke: Shehzad Poonawalla का TMC प्रवक्ता को तगड़ा जवाब
May 26, 2023, 21:44 PM IST
नई संसद में चोल साम्राज्य में सत्ता के प्रतीक राजदंड सेन्गोल को स्थापित किये जाने को लेकर भी सियासत प्रचंड हो चली है. कुल मिलाकर संसद की नई इमारत के उद्घाटन को लेकर शुरू हुई सियासत अब सेन्गोल पर भी घूम गई है.