Taal Thok Ke: बंटवारे वाली सोच `जिंदा` है?
सोनम Aug 14, 2024, 20:54 PM IST Taal Thok Ke: आज देश में तमाम जगहों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और विपक्ष पर गंभीर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि देश को पहले जातीयता के नाम पर बांटा गया औऱ आज भी जाति के नाम पर बांटने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है जाति के नाम पर विभाजन की त्रासदी कथा पहले जैसी ही है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी बिना नाम लिये कांग्रेस समेत विपक्ष को घेरा. देखिए इस मुद्दे पर जोरदार बहस...