Taal Thok Ke: `इस्लाम में अल्लाह के रास्ते में जिहाद करते वक्त मरने वाला शहीद`
Apr 21, 2023, 18:41 PM IST
पटना में आज जुमे की आखिरी नमाज़ के बाद सैकड़ों की भीड़ ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए हैं. पटना में अतीक अहमद को शहीद की तरह पेश किया गया है. Taal Thok Ke शो में इस्लामिक स्कॉलर ने कहा कि इस्लाम में अल्लाह के रास्ते में जिहाद करते वक्त मरने वाले को शहीद कहा जाता है.