Taal Thok Ke: ... तो तिहाड़ से सरकार ?
सोनम Fri, 22 Mar 2024-7:04 pm,
Taal Thok Ke: ED ने कोर्ट में और भी क्या-क्या दलीलें दीं जवाब में केजरीवाल के वकील ने क्या-क्या दलीलें दीं। वो सारी दलीलें मैं सामने रखूंगा और उसपर बहस भी करेंगे।लेकिन 24 के चुनाव से ठीक पहले इस गिरफ्तारी से राजनीति में भूचाल आया हुआ है। केजरीवाल के समर्थन में पूरा इंडिया अलायंस एकजुट दिख रहा है। बयानों पर बयान आ रहे हैं। इसे सरकार की तानाशाही और चुनाव जीतने की साज़िश बताया जा रहा है। विपक्षी दलों ने 5 बजे चुनाव आयोग से भी मिलने का वक्त मांगा है। जाह़िर है इस गिरफ्तारी को चुनावी हथकंडा बताएगा। दूसरी तरफ़ ये भी सवाल हैं कि केजरीवाल को राहत नहीं मिलती है और वो गिरफ्तार ही रहते हैं तो दिल्ली की सरकार कैसे चलेगी चुनाव में आम आदमी पार्टी के कैंपेन का क्या होगा? दोनों को कौन लीड करेगा? अब तक जो ख़बर है वो ये है कि आम आदमी पार्टी दिमाग़ी तौर पर तैयार है कि केजरीवाल को जेल होती है तब भी मुख्यमंत्री वो ही रहेंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे? लेकिन इसमें भी क्या संवैधानिक और तकनीकी अड़चनें हैं, हम उसपर भी बात करेंगे। पहले इस पूरे घटनाक्रम को खुद केजरीवाल और उनके समर्थकों-विरोधियों के बयानों से समझिये।