Taal Thok Ke: पहले मोईद अब नवाब...होगा हिसाब?
सोनम Aug 12, 2024, 19:46 PM IST उत्तर प्रदेश लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर चर्चा का विषय बन गई समाजवादी पार्टी इन दिनों नई वजहों से भी सुर्खियां बटोर रही है...ये वजह है पार्टी के नेताओं पर रेप की कोशिश जैसे गंभीर आरोप. अयोध्या के बाद अब कन्नौज से समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव पर नाबालिग से रेप की कोशिश और छेड़छाड़ के आरोप हैं.. नवाब सिंह.... अखिलेश यादव और डिंपल यादव के करीबी रहे हैं और डिंपल यादव के तो प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. इनकी गिरफ्तारी उसी नाबालिग लडकी के फोन कॉल पर हुई जिसने नवाब सिंह यादव पर रेप के प्रयास के गंभीर आरोप लगाए हैं. Taal Thok Ke में देखिए इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.