Taal Thok ke: सपा प्रवक्ता PM पर वार- मोदी जी असली OBC नहीं, फर्जी OBC हैं
Jul 07, 2023, 18:56 PM IST
Taal Thok ke: मोदी सरनेम मामले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। जिसके बाद प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा। वहीं ताल ठोक के में सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि माननीय मोदी जी असली OBC नहीं, फर्जी OBC हैं, क्योंकि तेल निकालने वाला ओबीसी होता है, उसका व्यापार करने वाला ओबीसी नहीं होता।