Taal Thok Ke: SP प्रवक्ता बोले- जूता फेंकने वाले का अधिकृत बयान आया है
Aug 21, 2023, 18:50 PM IST
Taal Thok Ke: यूपी में बीजेपी ने आज कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि हिंदू गौरव दिवस के तौर पर मनाई। अलीगढ़ में पूरी यूपी सरकार तो मौजूद थी ही, दिल्ली से गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि आज जो राम मंदिर बन रहा है, उसमें कल्याण सिंह की कितनी बड़ी कुर्बानी थी। ..और कल्याण सिंह को याद करने के साथ अमित शाह ने राम मंदिर पर कांग्रेस का रोल भी याद दिलाया। ...लोगों को फिर याद दिलाया कि ये कांग्रेस ही थी जिसने राम मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाए थे...उसे बरसों तक लटकाकर रखा था।