Taal Thok Ke: UCC पर बोले सपा प्रवक्ता-बर्क का बयान पार्टी का ऑफिसियल बयान नहीं है
Jun 20, 2023, 19:38 PM IST
Taal Thok Ke: Uniform Civil Code को लेकर देश सियासत गर्म हो गई है। जहां बीजेपी इसे लागू करने की बात कह रही है, वहीं काग्रेस समेत दूसरी पार्टिया इसका विरोध कर रही हैं। UCC पर सपा प्रवक्ता डॉ अजीज खान ने कहा कि Shafiqur Rahman Barq का बयान पार्टी का ऑफिसियल बयान नहीं है। उन्होंने कहा कि आप बता दें कि यूसीसी लागू करने से हमारे हिंदू और मुस्लिम भाईयों का क्या फायदा होगा।