UCC पर बोले SP प्रवक्ता-शादी को एक मजहब से क्यों जोड़ा जा रहा है
Jun 30, 2023, 00:11 AM IST
Taal Thok Ke: UCC पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद देश में इसको लेकर बहस छिड़ गई है, AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी और विपक्ष के बड़े नेता शरद पवार ने इसपर सवाल उठाए हैं। UCC पर SP प्रवक्ता अजिज खान ने कहा ने कहा कि शादी को एक मजहब से क्यों जोड़ा जा रहा है, शादी क्या सिर्फ मुसलमान करते हैं।