Taal Thok Ke: UCC पर बोले AIMIM के प्रवक्ता-तस्वीर दिखाकर कहा देखिए बाबा साहेब का विरोध किसने किया था
Jun 30, 2023, 19:22 PM IST
Taal Thok Ke: संसद में मॉनसून सत्र में यूसीसी के पेश होने की खबर के बाद देश में यूसीसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के हवाले से माना जा रहा है कि सरकार मानसून सत्र में संसद में यूसीसी पर बिल ला सकती है। ताल ठोके के में UCC पर AIMIM के प्रवक्ता पवन राव अंबेडकर ने तस्वीर दिखाकर कहा कि देखिए बाबा साहेब विरोध किसने किया था, कौन लोग महिलाओं के अधिकार दिलाने के खिलाफ खडे़ थे।