Taal Thok Ke: ASI सर्वे पर रोक, 3 अगस्त को हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला
Jul 27, 2023, 20:40 PM IST
Taal Thok Ke: ज्ञानवापी मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट में आज गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गई है, कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व किया है. इस मामले में अदालत 3 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी. निर्णय आने तक एएसआई के सर्वेक्षण पर लगी रोक बरकरार रहेगी.