Taal Thok Ke: जेल से बाहर `केजरीवाल`, फुल प्रचार!
सोनम May 10, 2024, 20:04 PM IST Taal Thok Ke: सुप्रीम कोर्ट के केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 1 जून तक की अंतरिम जमानत दी है। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मतलब है कि केजरीवाल दिल्ली में 25 मई और पंजाब में 1 जून को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार कर सकेंगे। क्योंकि अदालत ने चुनाव प्रचार करने पर रोक नहीं लगाई है। लेकिन जमानत के साथ कुछ शर्तें भी हैं। वो इस दौरान न तो सीएम दफ्तर जा सकेंगे और न ही किसी फाइल पर साइन कर सकेंगे।