Taal Thok Ke: SC बताएगा, बुलडोजर चल पाएगा ?
Sep 01, 2024, 19:11 PM IST
Taal Thok Ke: सीएम योगी आदित्यनाथ यानी बाबा का बुलडोजर न्याय के कटघरे में खड़ा है. जमीयत उलेमा ए हिंद ने बुलडोजर एक्शन में धर्म विशेष को निशाना बनाने के आरोपों के साथ अर्जी दाखिल की थी. उसी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा और आरोपों में बीजेपी की राज्य सरकारें होंगी. फिर चाहे उत्तर प्रदेश हो. मध्य प्रदेश हो, राजस्थान या फिर कोई और बीजेपी शासित राज्य. इन सबके बीच अखिलेश यादव ने मैनपुरी में एक शहीद के स्मारक की दीवार को बुलडोजर से ढहाने पर भी राज्य सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है.