Taal Thok Ke: 24 का चुनाव, `दानव` वाला दांव ! सुरजेवाला का `राक्षसी बयान` | Randeep Surjewala
Aug 14, 2023, 21:02 PM IST
Taal Thok Ke: रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की सभा में कहा कि बीजेपी वाले और बीजेपी के वोर्टर्स राक्षस हैं..इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है. सुरजेवाला के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी उनके बयान को एक कदम और आगे बढ़ाया, पवन खेड़ा ने कहा- कि ये लोग सदन में हंसते हैं ऐसा तो दानव प्रजाति के लोग ही करते हैं.. आज इसी मुद्दे पर देखिए जोरदार बहस