Taal Thok Ke: सुशील मोदी बोले `विपक्ष तो कुत्ते-बिल्ली की तरह आपस में लड़ रहा है`
Jun 23, 2023, 18:44 PM IST
Patna Opposition All Party Meeting: पटना में नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर All Party Meeting का आयोजन किया है. जिसमें उन्होंने BJP को हराने के लिए मंथन होना था. लेकिन इस मीटिंग में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अध्यादेश पर कांग्रेस पर हमला किया है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.