Taal Thok Ke: `तेजस्वी और नीतीश कुमार कान में तेल डालकर सो गए हैं
Jul 22, 2023, 19:06 PM IST
मणिपुर से महिला अपमान के अभद्र वीडियो के बाद बंगाल और बिहार से भी महिलाओं के साथ अभद्रता और दरिंदगी का वीडियो वायरल हुआ। बंगाल में चोरी के आरोप में दो महिलाओं की न सिर्फ पिटाई की गई बल्कि सरेआम उनके कपड़े भी फाड़ दिये गए. ये घिनौनी हरकतें पीटने वाली महिलाओं ने की..वहीं दूसरी घटना बिहार के बेगुसराय में हुई, जहां एक नाबालिग लड़की को एक अधेड़ के साथ आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के बाद पीटा गया और उसके बाद निर्वस्त्र हालत में उनका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया.