Taal Thok Ke: पूरी `सरकार` जेल के अंदर ?
सोनम Apr 02, 2024, 20:42 PM IST Taal Thok Ke: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. दिल्ली शराब नीति से संबंधित घोटाला केस में 6 महीने से जेल में थे. ED ने फैसला लिया है कि संजय सिंह की ज़मानत अर्जी का विरोध नहीं करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में संजय सिंह को ज़मानत दी। Taal Thok Ke में देखिए प्रदीप भंडारी के साथ इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.