Taal Thok Ke: `मुफ़्ती..मेरे सामने होते तो जूतों से मारता`, भड़क उठे करणी सेना के अध्यक्ष!
Aug 03, 2023, 23:29 PM IST
मेवात के नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा सरकार अब भारी एक्टिव मोड में है. एक्शन के बीच नूंह में 31 जुलाई की हिंसा के 3 नए वीडियो भी सामने आए हैं। कल हमने आपको कुछ फेसबुक और व्हाट्सएप मैसेज दिखाए थे, जिनमें साफ़ था कि शोभायात्रा पर हमले के लिये सुनियोजित ढंग से भीड़ को जुटाया गया था. पहाड़ी पर मौजूद दंगाइयों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। वो यात्रा में शामिल लोगों को ही नहीं, पुलिस को भी टारगेट कर रहे थे। ...किस तरह से भीड़ ने मंदिर को घेरकर पथराव किया...जिसके बाद लोग गाड़ियों के पीछे छिपकर अपनी जान बचा रहे थे।