Taal Thok Ke: सीटों का सवाल..तय है बवाल?
Aug 29, 2023, 20:56 PM IST
पिछले सप्ताह जारी जनमत सर्वेक्षण के निष्कर्षों के अनुसार, एनडीए 543-मजबूत सदन में 306 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है, जबकि विपक्ष के भारतीय गुट को बहुमत से कम रहने और 193 सीटों पर समाप्त होने की उम्मीद है।