Taal Thok Ke: सत्ता की दौड़ बदजुबानी की होड़ !
May 01, 2023, 21:14 PM IST
कर्नाटक में 12 दिन बाद नई सरकार का गठन होगा. सत्ताधारी बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना मेनीफेस्टो जारी कर दिया है. कांग्रेस ने बहुत कुछ मुफ्त देने की घोषणाएं की हैं, वैसे ही बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र 'प्रजा ध्वनि' में गरीबों के लिये दूध, चावल, तीन सिलेंडर मुफ़्त देने का ऐलान किया है. कर्नाटक चुनाव प्रचार में कांग्रेस के जहरीले सांप का जवाब पीएम मोदी ने भगवान शंकर से दिया है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.