Taal Thok Ke: 140 की स्पीड अभी है ! जब तूफान आएगा तब क्या होगा ?
Jun 15, 2023, 20:04 PM IST
बिपरजॉय तूफान अब चंद घंटों में गुजरात से टकराने वाला है. शाम 6 से रात 8 बजे के बीच कच्छ और सौराष्ट्र के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक़ तूफ़ान की ये टक्कर 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती है. इससे समुद्र में 2 से 3 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं. Zee News की टीम बेहद मुस्तैदी से तूफान वाली जगह पर डटी हुई है. Taal Thok Ke में देखिए आज बिपरजॉय से जुड़ी लाइव कवरेज.