Taal Thok Ke: 10 हजार न्यूज चैनल है, जो गोदी मीडिया को गाली देकर खूब कमा रहे हैं
May 16, 2023, 20:19 PM IST
कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद अब दिल्ली में CM पद के लिए नाटक शुरू हो गया है. डीके शिवकुमार कल से लगातार टीवी पर हैं, वहीं सिद्धारमैया दिल्ली तो आ गए, लेकिन उनके दर्शन दुर्लभ हैं. सूत्रों के मुताबिक़ अभी तक जितने फॉर्मूले निकलकर आए हैं. डीके शिवकुमार ने उन सभी ठुकरा दिया है.