Taal Thok Ke: `ये तो आस्तीन के सांप हैं` ये किसे कह गए बीजेपी प्रवक्ता | Badruddin Ajmal

Sun, 07 Jan 2024-6:33 pm,

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन में बस 15 दिन शेष हैं. तैयारियां करीब करीब पूरी हो चुकी हैं. लेकिन इस पर हो रही सियासत अभी भी पूरी नहीं हुई है. पहले राम मंदिर और राम पर सवाल उठाए जा रहे थे. अब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं. इसी पर नया बयान असम में AIUDF के मुखिया बदरुद्दीन अजमल का आया है. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बीजेपी पर संगीन आरोप लगाए हैं.उन्होंने कहा कि लाखों लोग अयोध्या जाने वाले हैं. ऐसे में 20 जनवरी से 26 जनवरी तक देश के मुसलमान घरों में ही रहें. वो बस ट्रेन-कार से यात्रा करने से बचें क्योंकि बीजेपी ने बहुत बड़ा प्लान बनाया है. हालांकि क्या प्लान बनाया है, कहां से पता लगा. इसके बारे में बदरुद्दीन ने कुछ नहीं बोला. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि देश में मुस्लिमों की सबसे बड़ी दुश्मन बीजेपी ही है. खास बात ये है कि बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF. इंडी अलायंस का हिस्सा है. जिस पर पहले से ही राम मंदिर पर गलतबयानी के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि इंडी अलायंस में बदरुद्दीन की पार्टनर कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित कह रहे हैं जितनी सांप्रदायिकता फैलेगी उसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा. सवाल क्या कांग्रेस बदरुद्दीन को समझाएगी. दो दिन पहले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने आशंका जताई थी कि चुनाव से पहले बीजेपी पुलवामा, गोधरा जैसी हरकतें कर सकती है. इसी तरह ओवैसी से लेकर एसपी नेता शफीकुर्रहमान बर्क और NCP नेता जितेंद्र आव्हाड तक राम मंदिर पर अजब गजब बयान दे चुके हैं. आरोप लगे तो बीजेपी ने भी पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बदरुद्दीन अजमल और ओवैसी जैसे लोग मुस्लिमों में भ्रम और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं और बीजेपी को मुस्लिमों से कोई नफरत नहीं है. कर्नाटक में बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई कह रहे हैं कि कांग्रेस जानबूझकर अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा से दूर करने की कोशिश कर रही है. शाहनवाज हुसैन का आरोप है कि बीजेपी विरोध से इंडी अलायंस राम विरोध पर उतर आया है. सवाल ये उठता है बदरुद्दीन अजमल जो कुछ कह रहे हैं उसका आधार क्या है. और वो बता रहे हैं या फिर भड़का रहे हैं. राम मंदिर को आधार बनाकर जो मजहबी विघ्न पैदा किये जा रहे उसके क्या मायने हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link