Taal Thok Ke: वो `कत्ल` भी करते हैं चर्चा नहीं करते
Jul 12, 2023, 02:15 AM IST
Taal Thok Ke: बंगाला चुनाव में हुई हिंसा को लेकर देश में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी-कांग्रेस हिंसा के लिए ममता सरकार जिम्मेदार बता रहे हैं, वहीं सत्तारूढ टीएमसी हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है। इसी पर देखिए आज का ताल ठोक के...