Taal Thok Ke: ये पैसा अडानी का नहीं मोदी जी का है तो जांच हुई तो पीएम फसेंगे -Congress प्रवक्ता
Apr 03, 2023, 19:55 PM IST
राहुल गांधी को मोदी सरनेम का अपमान करने के मामले में सूरत की सीजेएम कोर्ट ने 2 साल की सज़ा सुनाई थी. इसके बाद उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी लेकिन सज़ा के एलान के 11 दिन बाद तक भी राहुल गांधी ने इसके खिलाफ कोई अपील नहीं की, जिसके बाद ये सवाल उठने लगे कि राहुल अपील क्यों नहीं कर रहे हैं.