Taal Thok Ke: `हजारों करोड़ रुपया सफाई के नाम...` Congress प्रवक्ता Hari Shankar Gupta ने उठाए सवाल
Jul 14, 2023, 19:38 PM IST
Taal Thok Ke: दिल्ली में बाढ़ और जलभराव पर मचे सियासी बवाल अभी नहीं रुक रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता हरि शंकर गुप्ता ने भाजपा और आम आदमी पार्टी के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने पर कटाक्ष किया. कांग्रेस प्रवक्ता हरि शंकर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में हजारों करोड़ रुपया सफाई के नाम पर गायब हो गया. उन्होंने ये भी कहा कि यमुना की गाद निकालने का काम भी नहीं हुआ, जिससे यमुना का होल्डिंग कैपेसिटी कम हो गई.