Taal Thok Ke: TMC प्रवक्ताओं, नेताओं और मुख्यमंत्री का बयान दंगाइयों के पक्ष में- BJP
Mar 31, 2023, 19:50 PM IST
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकाल रहे रामभक्तों पर पत्थरबाज़ी हुई थी. आज दूसरे दिन भी हावड़ा में कई दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी. Taal Thok Ke शो में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि TMC प्रवक्ताओं, नेताओं और मुख्यमंत्री का बयान दंगाइयों के पक्ष में होता है.