Taal Thok Ke: इंडिया गठबंधन सीट पर भिड़ेंगे तो 2024 कैसे लड़ेंगे?
Jan 14, 2024, 18:48 PM IST
Taal Thok Ke: एक तरफ बीजेपी रामकाज के साथ जनता के सामने जाने को तैयार है. तो दूसरी तरफ मोदी सरकार के खिलाफ बने इंडी अलायंस में कांग्रेस और दूसरे दलों के बीच सीट बंटवारे की गुत्थी और उलझती दिखाई दे रही है. कांग्रेस की सबसे बड़ी मुश्किल बंगाल और पंजाब में दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी. बंगाल में कांग्रेस को 2 से ज्यादा सीट पर तैयार नहीं है. कांग्रेस इस बंटवारे को भीख की तरह देख रही है. ऐसे में दोनों तरफ से तनातनी सुलग रही है. इसी से नाराज बंगाल कांग्रेस के बड़े नेता अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल में अकेले दम पर कांग्रेस के चुनाव लड़ने का ऐलान कर डाला. यानि बंगाल में गठबंधन में बड़ी गांठ है. दूसरी तरफ पंजाब में आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस को 3 से ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं. जबकि पंजाब के मौजूदा सांसदों में से 8 कांग्रेस के ही हैं. यूपी में अखिलेश भी कांग्रेस की मांग पर तैयार नहीं दिख रहे.