Taal Thok Ke: UCC से हर तबके को परेशानी होगी...UCC से हिंदुओं के अधिकार बढ़ेगे? Asaduddin Owaisi
Jul 16, 2023, 01:26 AM IST
Taal Thok Ke: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही एक नया विवाद छिड़ गया है. पीएम मोदी के UCC कानून लेकर आने के जिक्र ने देश में सियासी हलचल को बढ़ा दिया है. अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लॉ कमीशन को 28 पन्नों की चिठ्ठी लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है. वहीं कई अन्य मुस्लिम नेता भी UCC का विरोध कर रहे हैं. BJP पर आरोप लग रहा है कि वो UCC के जरिए ध्रुवीकरण की राजनीति करना चाहती है. इसके साथ ही मुस्लिम नेता ये भी कह रहे हैं कि UCC के जरिए इस्लाम को खत्म करने की साजिश की जा रही है.