Taal Thok Ke: 24 के चुनाव से पहले UCC की आहट, मुसलमानों को कौन डरा रहा है? BJP । AIMIM
Jul 16, 2023, 01:27 AM IST
Taal Thok Ke: UCC के ड्राफ्ट आने से पहले ही देश में सियासत शुरु हो गई है. इस मुद्दे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लॉ कमीशन को 28 पेज का एक खत लिखा है. दरअसल लॉ कमीशन UCC पर लोगों की राय मांग रहा है. वहीं एक डिबेट में समाजवादी पार्टी के नेता डॉ अजीज खान ने काह कि भाजपा ध्रुवीकरण कर वोट पाना चाहती है.