Taal Thok Ke: 2 महीने हो गए अभी तक उमेशपाल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए- SP
Apr 12, 2023, 21:34 PM IST
माफिया अतीक अहमद आज दूसरी बार साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया है. इस दौरान माफिया ने कबूल किया कि उसकी माफियागिरी पहले ही खत्म कर दी गई है. Taal Thok Ke शो में सपा प्रवक्ता ने कहा कि 2 महीने हो गए अभी तक उमेशपाल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए है.