Taal Thok Ke: `मुसलमान..कांवड़िए..आदमी डरता है`
सोनम Jul 19, 2024, 08:30 AM IST Taal Thok Ke: कावड़ यात्रा 2024 शुरू होने से पहले यूपी प्रशासन ने ऐसा फैसला लिया है जिसके बाद बवाल मच गया है. यूपी की पुलिस ने कांवड़ यात्रा में पहचान छिपाकर दुकान लगाने वालों को दुकान, ठेले भोजनालय में अपना ओरिजनल नाम लिखने को कहा है ताकि कांवड़ियों में भ्रम की स्थिति न हो और कोई विवाद न हो. जावेद अख्तर ने भी इस फैसले पर निशाना साधते हुए फरमान की तुलना नाजी शासन के दौर से की है. हालांकि मुजफ्फरनगर के कई मुस्लिम दुकानदारों ने इसका पालन शुरु भी कर दिया है.