Taal Thok Ke: यूपी तो महाराष्ट्र... बुलेट का बदलापुर !
Sep 24, 2024, 19:38 PM IST
Taal Thok Ke: यूपी टू महाराष्ट्र, बुलेट का बदलापुर. यूपी पुलिस ने कल सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और आरोपी अनुज सिंह को ढेर किया, विपक्ष ने यूपी सरकार की एनकाउंटर नीति पर सवाल किए लेकिन यूपी पुलिस ने आज गाज़ीपुर में एक अपराधी को मौत की नींद सुला दिया. यूपी की तर्ज पर ही महाराष्ट्र के बदलापुर में भी दो बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हो गया, पुलिस हिरासत में अक्षय शिंदे ने पुलिस से रिवॉल्वर छीनी और जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया. अब इस एनकाउंटर पर विवाद हो रहा है.