Taal Thok Ke: यूपी की राजनीति...अपराधी में दिखे `जाति`?
Sep 05, 2024, 19:40 PM IST
Taal Thok Ke: क्या अपराधियों की जाति देखकर एनकाउंटर किया जाता है. ये सवाल उठे हैं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश के आरोपों के बाद. वो आरोप जो उन्होंने यूपी के सुल्तानपुर में डकैती के एक आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद लगाए हैं. अखिलेश ने कहा कि जाति देखकर मंगेश का एनकाउंटर कर दिया गया और जो सजातीय थे उन्हें सरेंडर करवाकर बचा लिया गया या फिर पैर में गोली मारकर छोड़ दिया गया. बात आगे बढ़ी तो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने बीजेपी को एनकाउंटर पर धमकी दी कहा सरकार बदलेगी फिर क्या होगा. इसलिए सुधर जाइये. कल इसी तरह की धमकी की खबर अखिलेश यादव के हवाले से गोरखपुर में बुलडोजर को लेकर आई थी. बीजेपी ने इस पूरे मसले पर अखिलेश यादव पर अपराधियों को संरक्षण के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाया कि अपराधियों पर एक्शन से अखिलेश यादव को परेशानी होती है. एनकाउंटर पर सियासत के बीच कई सवाल हैं. कि क्या वाकई जाति धर्म देखकर एनकाउंटर किया जाता है. क्या वाकई एनकाउंटर में भी पक्ष और विपक्ष देखा जाता है. इससे जुड़े आंकडे भी हम आपको दिखाएंगे.