Taal Thok Ke: Owaisi on Ram Mandir: बाबरी के नाम पे `बदमाशी`?
सोनम Jan 02, 2024, 20:48 PM IST अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन में अब सिर्फ़ 20 दिन बाक़ी हैं। VHP कल से निमंत्रण बांटने निकल चुकी है। आज BJP भी प्लान बना रही है कि 22 जनवरी का समारोह ऐसा हो जैसा दुनिया ने इससे पहले कभी न देखा हो। लेकिन इन सबके बीच कोई है, जो अब भी बाबरी ढांचे पर आंसू बहा रहा है। लोगों को बाबरी की याद दिला रहा है। और डरा रहा है कि अगर होश में नहीं रहे तो बाबरी की तरह एक-एक करके सारी मस्जिदें मुसलमानों से छीन ली जाएंगी।