Taal Thok Ke: Online जिहाद पर वबाल, देश के बचपन पर सवाल Owaisi के नेता का गजब ज्ञान। Ghaziabad
Jun 09, 2023, 01:10 AM IST
Taal Thok Ke: देशभर की अलग-अलग जगहों पर जिहाद के खेल में फंसाकर हिंदू बेटे-बेटियों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया है. जहां ऑनलाइन गेम के जरिए हिंदू बच्चों का धर्मांतरण कराने की बात कही जा रही थी. गाजियाबाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. स्वामी दीपांकर ने इस देश के बचपन का सवाल बताया है.