Taal Thok ke: Mahapanchyat पर VHP ने कहा-आतंकी मानसिकता के लोगों ने mass murder का प्रयास किया
Aug 13, 2023, 18:36 PM IST
नूंह हिंसा के बाद हरियाणा के पलवल में आज सर्वजातीय हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी...अब से करीब 1 घंटे पहले महापंचायत खत्म हो चुकी है... महापंचायत में एकता बनाए रखने पर जोर देते हुए शांति से केस के समाधान पर जोर दिया। महापंचायत में कई बड़ी मांगें रखी गई, जिनके मुताबिक अब 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा पूरी की जाएगी, इसके अलावा नूंह हिंसा की जांच NIA को सौपीं जाए, मृतक आश्रितों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए,