VHP प्रवक्ता ने कहा-बीजेपी हिंदू हित में काम कर रही है, इसलिए सफलता मिल रही है
Jun 27, 2023, 20:55 PM IST
Taal Thok Ke: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश से देशभर के 10 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित किया. PM Modi ने आज इशारों ही इशारों में देश को बता दिया कि UCC आएगा. मोदी ने कहा एक घर में दो क़ानून होने ही नहीं चाहिये। ताल ठोक के में VHP प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि बीजेपी हिंदू हित में काम कर रही है, इसलिए सफलता मिल रही है।