Taal Thok Ke: बंगाल में नॉनस्टॉप `बवाल`!
सोनम May 20, 2024, 20:21 PM IST पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर देशभर में लोगों में उत्साह है. कश्मीर से लेकर महाराष्ट्र, बंगाल और ओडिशा तक बंपर वोटिंग हो रही है. बंगाल में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग की खबर है. लेकिन एक तरफ जहां बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है. वहीं इस राज्य से हिंसा और झड़प की भी सबसे अधिक खबर आई है। आज इसी मुद्दे पर देखिये देश का नंबर 1 शो 'ताल ठोक के'