Taal Thok Ke : `विश्वगुरु` Vs `मोहब्बत` की दुकान, 24 की तैयारी...कौन किसपर भारी? देखिए जोरदार बहस.
May 19, 2023, 20:48 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी G-7 समिट में ख़ास मेहमान के तौर पर शामिल हो रहे हैं। ..वो 21 मई तक समिट में हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई द्विपक्षीय मुलाक़ातें करेंगे। उसके बाद दो दिन के लिये पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। यहां याद दिला दूं कि ये भारत के PM का दौरा है। निमंत्रण PM को मिला है। ..ये अलग बात है कि वो मोदी हैं। लेकिन कांग्रेस को मोदी का G-7 में जाना शायद जमा नहीं। जयराम रमेश ने एक ट्वीट करके कहा कि 'स्वयंभू विश्वगुरु' की प्रचार फैक्ट्री ने झूठा नैरेटिव बनाना शुरू कर दिया है।