Taal Thok Ke: क्या विनेश फोगाट के साथ साजिश रची गई?
Aug 07, 2024, 22:24 PM IST
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. हर कोई खुश था और उनसे गोल्ड की आस लगाए बैठा था, लेकिन किसको पता था कि विरोधी पहलवानों को पटखनी देने वाली विनेश को वक्त के आगे झुकना पड़ेगा. गोल्ड से मात्र एक कदम दूर विनेश ओलंपिक फाइनल से डिसक्वालीफाई हो चुकी हैं और इसका कारण मात्र उनका अधिक 100 ग्राम वजन है. Taal Thok Ke में देखिए इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.