Taal Thok Ke: फिर बिगड़ी जुबान....गलती या `प्लान` ?
Apr 27, 2023, 21:58 PM IST
कर्नाटक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बोल दिया है. जिसके बाद उन्होंने अपने इस बोल का डैमिज कंट्रोल भी किया है. खरगे ने कहा कि उन्होंने पीएम को नहीं बल्कि BJP को जहरीला सांप बोला है. इससे पहले गुजरात चुनाव के समय वो पीएम मोदी को 100 सिर वाला रावण बोल गए थे. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.