Taal Thok Ke: दीपक चौरसिया ने जेडीयू प्रवक्ता से नीतीश कुमार को लेकर क्या पूछ लिया ?
Nov 10, 2023, 19:36 PM IST
Taal Thok Ke: बिहार में आरक्षण के फ़ैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी विधानसभा में मीन-मेख निकाल रहे थे। लेकिन उनका बोलने पर नीतीश कुमार इस तरह बिफरे कि तू-तड़ाक पर उतर आए। ..उऩ्होंने जीतन मांझी को बिना सेंस का आदमी बता दिया। बोलते हुए अतीत में चले गये और कहा कि मांझी को कुछ दिन का CM
बनाना उनकी बड़ी मूर्खता थी।, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिनों से इन्हीं सवालों में हैं। नीतीश की अब तक की छवि विनम्र नेता की रही है। लेकिन 7 तारीख को विधानसभा और विधानपरिषद को उन्होंने जिस तरह से Sex पर एजुकेट किया, वो उनके खिलाफ बड़ा मुद्दा बन चुका है। हांलाकि अगले दिन उन्होंने अगर-मगर के साथ माफ़ी भी मांगी ली। ..लेकिन कल फिर बिहार विधानसभा में अपने गुस्से से नया बवाल खड़ा कर दिया। ताल ठोक के में एंकर दीपक चौरसिया ने जेडीयू प्रवक्ता से पूछा क्या नीतीश कुमार को कोई कुछ खिला रहा है ?