Taal Thok Ke: दीपक चौरसिया ने ऐसा क्या कहा कि बीच डिबेट में SP प्रवक्ता ने मानी गलती?
Apr 24, 2023, 19:48 PM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 'ना रंगदारी ना फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती'. इसी के साथ बीजेपी के विरोधी असद के एनकाउंटर वाले दिन से ही आरोप लगा रहे हैं कि ये सब चुनावी फ़ायदा उठाने के लिये हो रहा है. आज भी ओवैसी ने कई सवाल उठाए. 'ताल ठोक के' में देखिए बहस इसी मुद्दे पर.