Taal Thok Ke: RSS आदिवासियों के लिए क्या करता है? बड़ा खुलासा कर गए राजनीतिक विश्लेषक D K Dubey

Thu, 06 Jul 2023-7:11 pm,

Taal Thok Ke: मध्य प्रदेश के सीधी में एक भाजपा कार्यकर्ता के आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने के मामले में जमकर राजनीति हो रही है. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने भोपाल आवास पर उस आदिवासी व्यक्ति का सम्मान किया, उसके पैर धोये लेकिन कांग्रेस सहित बसपा भी भाजपा पर हमलावर है. इसी बीच राजनीतिक विशलेषक डी के दुबे ने RSS को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजनीतिक विशलेषक डी के दुबे ने कहा कि RSS में किसी व्यक्ति की जाति नहीं पूछी जाती, RSS अपने पैसे से आदिवासियों के लिए वनवासी कल्याण आश्रम चलाता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link