Taal Thok Ke: वक़्फ़ बिल पर भड़काने वाली `टूलकिट`!
सोनम Sep 10, 2024, 20:18 PM IST वक्फ संशोधन बिल पर विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने भड़काऊ बयान वाला एक वीडियो जारी किया है. जाकिर नाइक ने वीडियो जारी कर मुसलमानों को भड़कान की कोशिश की है. वीडियों में जाकिर ने गैर मुसलमानों के खिलाफ जहर भी उगला है. वीडियो के जरिए जाकिर ने कहा कि मौजूदा सरकार पहले की तरह ताकतवर नहीं है, विपक्ष भी इस बार मजबूत है, लिहाजा मुसलमानों को अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए और इस बिल को खारिज करना चाहिए. जाकिर नाइक ने कहा कि ये सरकार मुसलमानों की संपत्ति हड़पना चाहती है. वक्फ की संपत्ति पर केवल मुसलमानों का हक है. गैर मुसलमानों को इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं है.