Taal Thok Ke: वक्फ पर धोखा दिया जा रहा है या नैरेटिव का मौका है
Oct 02, 2024, 19:30 PM IST
Taal Thok Ke: वक्फ बिल संशोधन पर आज सरकार पर बहुत ही संगीन आरोप लगाए गए. ये आरोप लगाए मौलाना कल्बे जव्वाद ने. मौलाना कल्बे जव्वाद का मुस्लिम जमात में बड़ा नाम है बड़ी पहचान है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल संशोधन के लिए बनाई गई जेपीसी और की गई रायशुमारी सिर्फ धोखा है. साजिश है सिर्फ दिखावा है और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी वक्फ बिल को लेकर मुस्लिमों से साजिश कर रही है. इन आरोपों के बीच उन्होंने सरकार को बड़ी चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर सरकार साबित कर दे कि वक्फ ने कभी किसी मंदिर की एक इंच भी जमीन ली है तो वो आंदोलन वापस ले लेंगे. उन्होंने बिल को लेकर गृह मंत्री और जेपीसी के सदस्य निशिकांत दुबे को भी जमकर घेरा. निशिकांत दुबे ने बडी संख्या में आई रायशुमारी वाली चिट्ठियों की संख्या पर सवाल उठाए थे. ऐसे में सवाल ये उठता है कि सच्चा कौन और झूठा कौन. वक्फ पर धोखा दिया जा रहा है या नैरेटिव का मौका है.